The Differently Abled And Bravehearts Are Heroes Featured by Akanksha - June 24, 20190 Producer-Philanthropist Dr. Aneel Kashi Murarka, through Ample Missiion, recently organized the Bharat Prerna Awards and the Shoorveer Awards. The event held at the Bombay Stock Exchange, to felicitate ordinary people who have achieved extraordinary acts of bravery, was attended by a bevy of celebrities from the corporate world, film and the television industry, and the social field. Besides hosts Dr. Aneel Kashi Murarka and Siddhant Murarka, mention may be made of Mukesh Rishi, Pooja Bedi, Raju Srivastava and wife Shikha, Abha Singh, Shibani Kashyap, Devangi Dalal, Manju Lodha, Raghav Rishi, Prachi Tehlan, Jinal Pandya, Jiten Lalwani, Shubh Malhotra, Ashok Dhamankar, Bobby Khanna among many other celebrities who walked in hordes on a Sunday morning to encourage and cheer for the awardees. Patron Kashi Murarka encouraged and appreciated the achievements of the differently-abled with his wise words, inviting each of those present, to take a step forward, and “be the difference,” something that son Dr. Aneel Murarka strives to take to the next level each year with the Bharat Prerna Awards. “This is the first time we have curated the Bharat Prerna awards and Shoorveer awards together so as to make it even better! With dignitaries and celebrities supporting us, on behalf of Ample Missiion, we are grateful,” averred Dr. Aneel Kashi Murarka. On the other facet, the Shoorveer Awards is a unique initiative that honours common men and women who have achieved uncommon goals, from across the country. It honours brave-hearted individuals who have known no fear and have persuaded extraordinary acts of bravery, often at the expense of their own lives! Some of the Shoorveer awardees include Bhargsetu Sharma, Gulafsha Ansari, Reji Thomas, Pushpa Preeya, Mumtaz Chand Patel, Reshma Pathan, Seema Waghmode, Sufiya Shaikh and Ketan Chodvaidya while the Bharat Prerna awardees include Sagar Patil, Divin Visariya, Pooja Shah, Karan Shah, Virag Shah, Sarika Jain, Shabana Aziz, Sushil Shimpi, Samir Kakkad, Deepak Saini and Kamlesh Patel among others. Kudos to such initiatives! The Shoorveer Awardsthe Bharat Prerna AwardsThe Bharat Prerna Awards and the Shoorveer AwardsBharat Prerna AwardsAmple MissiionAmple Missiion awards दिव्यांग और बहादुरी दिखानेवाले हैं असली हीरो! जाने-माने निर्माता और समाज सेवा में संलग्न डॉ. अनिल काशी मुरारका ने एम्पल मिशन के सहयोग से भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स और शूरवीर अवॉर्ड्स का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में उन साधारण लोगों को सम्मानित करने के लिए किया गया, जिन्होंने किसी कार्य के ज़रिए उपलब्धियां हासिल कीं और बहादुरी की असाधारण घटनाओं को अंजाम दिया। इस कार्यक्रम में कॉर्पोरेट, फ़िल्म, टीवी और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियों ने भाग लिया। होस्ट डॉ. अनिल काशी मुरारका और सिद्धांत मुरारका के अलावा इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ानेवालों में मुकेश ऋषि, पूजा बेदी, राजू श्रीवास्तव और पत्नी शिखा, आभा सिंह, शिबानी कश्यप, देवांगी दलाल, मंजू लोढ़ा, राघव ऋषि, प्राची तेहलान, जिनल पंड्या, जितेन लालवानी, शुभ मल्होत्रा, अशोक धामणकर, बॉबी खन्ना का नाम शामिल है। इन सभी हस्तियों ने अवॉर्ड पानेवाले सभी लोगों के जश्न में शिरकत की और उन्हें आगे भी और बेहतर कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। इस संस्था के संरक्षक काशी मुरारका ने तमाम डिफ़रेंटली एबल्ड यानि दिव्यांग जनों की बेहद तारीफ़ करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और उन्हें आगे बढ़ते रहने और ‘ख़ुद ही वह बदलाव बनने’ की सलाह दी। हर साल होने वाले भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स के ज़रिए उनके बेटे डॉ. अनिल मुरारका इसी मंशा के साथ इन अवॉर्ड्स को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए इसका आयोजन करते आ रहे हैं। डॉ. अनिल काशी मुरारका ने इस मौके पर कहा, ” ये पहला मौका है जब हमने भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स और शूरवीर अवॉर्ड्स का आयोजन एक साथ किया गया है ताक़ि इसे और बेहतर और प्रभावी बनाया जा सके। हमें तमाम गणमान्य हस्तियों और सेलिब्रिटीज़ का सहयोग मिला, उसके लिए हम एम्पल मिशन उनके बेहद आभारी हैं।” उल्लेखनीय है कि शूरवीर अवॉर्ड्स एक ऐसी अनोखी पहल है जो देशभर के उन आम पुरुषों और महिलाओं को सम्मानित करता है, जिन्होंने असामान्य कार्य किए हों। ये ऐसे लोगों की पहचान करता है, जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए, अक्सर बेहद असाधारण काम को अंजाम देते हुए ख़ुद की जान की भी परवाह न की हो। कुछ नाम जिन्हें शूरवीर अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया, उनमें भार्गसेतु शर्मा, गुलफ़शा अंसारी, रेज़ी थॉमस, पुष्पा प्रिया, मुमताज़ चांद पटेल, रेशमा पठान, सीमा वाघमोडे, सूफ़ीया शेख और केतन चोडवैद्य जैसे लोगों का शुमार है। इसके अतिरिक्त, जिन्हें भारत प्रेरणा अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया, उनमें सागर पाटिल, दीविन वसारिया, पूजा शाह, करण शाह, विराग शाह, सारिका जैन, शबाना अज़ीज़, सुशील शिम्पी, समीर कक्कड़, दीपक सैनी और कमलेश पटेल आदि का शुमार है। ऐसी नायाब पहल को हमारा सलाम असामान्य कर्तृत्वाचा सन्मान सोहळा अँपल मिशनच्या माध्यमातून निर्माता-दिग्दर्शक डॉ. अनिल काशी मुरारका यांनी भारत प्रेरणा पुरस्कार आणि शूरवीर अवॉर्ड आयोजित केले. बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंजमध्ये आयोजित केलेल्या कार्यक्रमात, सामान्य लोकांच्या असाधारण कामगिरीचे कौतुक करण्यासाठी कॉर्पोरेट विश्व, चित्रपट आणि दूरदर्शन उद्योग आणि सामाजिक क्षेत्रातील नामवंतांनी मोठ्या उत्साहाने सहभाग नोंदवला. या कार्यक्रमात डॉ. अनिल काशी मुरारका आणि सिद्धार्थ मुरारका यांच्या व्यतिरिक्त मुकेश ऋषि, पूजा बेदी, राजू श्रीवास्तव आणि पत्नी शिखा, आभा सिंह, शिबानी कश्यप, देवांगी दलाल, मंजू लोढ़ा, राघव ऋषि, प्राची तेहलान, जिनल पंड्या, जितेन लालवानी, शुभ मल्होत्रा, अशोक धामणकर, बॉबी खन्ना यांच्या हस्ते पुरस्कार विजेत्यांना सन्मानित करण्यात आले. डॉ. अनिल मुरारका यांचे वडील समाजसेवक काशी मुरारका यांनी त्यांच्या शब्दकौशल्याने वेगवेगळ्या पुरस्कार विजेत्यांचा यशाची प्रशंसा केली व त्यांचे कौतुक केले. मुलगा डॉ. अनिल मुरारका यांच्या पुढाकाराने भारत प्रेरणा अवॉर्ड प्रत्येक वर्षी उत्तरोत्तर उंची गाठत आहे. “भारत प्रेरणा पुरस्कार आणि शूरवीर अवॉर्ड एकत्रित करण्याचा हा पहिला प्रयोग आहे आणि यापुढे हा उपक्रम आणखी चांगले यश संपादन करेल अशी आशा करतो . मोठ्या संख्येने उपस्थित असणारे मान्यवर आणि सेलिब्रिटीजचे अँपल मिशनच्या वतीने आभार मानतो”, असे डॉ. अनिल काशी मुरारका म्हणाले. शूरवीर अवॉर्ड्स हा एक अनोखा प्रयोग आहे जो देशातील असाधारण कामगिरी प्राप्त करणाऱ्या सामान्य पुरुष आणि स्त्रियांना सन्मानित करतो. असाधारण कामगिरी करणार्या मध्ये भूरसुतु शर्मा, गुलाफशा अंसारी, रेजी थॉमस, पुष्प प्रेया, मुमताज चंद पटेल, रेशमा पठाण, सीमा वाघमोडे, सुफिया शेख आणि केतन चोडव्याय्या यांना शूरवीर पुरस्कार तर भारत प्रेरणा पुरस्कारासाठी सागर पाटील, दिविन विसारिया, पूजा शाह, करण शाह, विराग शाह, सारिका जैन, शबाना अझीझ, सुशील शिंपी, समीर काकड, दीपक सैनी आणि कमलेश पटेल यांना सन्मानित करण्यात आले. अश्या उपक्रमाची जितकी प्रशंसा क Share this:Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Pinterest (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window)Like this:Like Loading... Related